अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर विमानतल पर पकडा गया 16.66 लाख रुपयों का सोना

एयर अरेबिया के विमान से लेकर आया था यात्री

नागपुर/दि.12 – नागपुर सीमा शुल्क विभाग के एयर कस्टम्स यूनिट (एसीयू) तथा एयर इंटेलिजन्स यूनिट (एआईयू) के पथकों ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर शुक्रवा की सुबह सोने की तस्करी कर रहे एक युवक को अपनी हिरासत में लिया. जो एयर अरेबिया के विमान में सवार होकर आया था. भारतीय पासपोर्ट रहने वाला शमशाद अहमद नामक यह युवक लखनउ का निवासी है. जिसके पास से 24 कैरेट का 283 ग्राम सोना जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक शमशाद अहमद नामक इस युवक ने सोने की पेस्ट को विशेष तौर पर डिझाइन किए गए पैकेज में रखते हुए अपने गुदाशय में छीपाकर रखा था. जिसकी गुप्त सूचना मिल जाने के चलते अधिकारियों ने इस युवक की कडाई से जांच पडताल की. जिसके बाद युवक द्बारा अपने गुदाशय में छीपाकर रखे गए 16.66 लाख रुपए के 283 ग्राम सोने की पेस्ट को बरामद किया गया. इस यात्री द्बारा सीमा शुल्क यानि कस्टम ड्यूटी से बचने हेतु इस तरह से सोने को छीपाकर लाया जा रहा था. जिसे वह विमानतल के बाहर किसी व्यक्ति को पहुंचाने वाला था. ऐसे में नागपुर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों द्बारा इस युवक को अपनी हिरासत में लेते हुए आगे की जांच शुरु कर दी गई है.

Back to top button