
-
गणमान्यों के हाथों हुआ पुरस्कार वितरण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – स्थानीय सायन्सकोर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सायन्सकोर मैदान पर जिला परिषद कप क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें 16 क्रिकेट टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया है. जिसमें से गोल्डन क्रिकेट क्लब (चांदनी चौक) व रामलीला क्रिकेट क्लब (वडाली) के बीच फाईनल मुकाबला हुआ और रोमांचक मैच में गोल्डन क्लब ने जीत हासिल करते हुए जिप कप प्राप्त किया.
पश्चात आयोजीत पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व जिला पालकमंत्री सुनील देशमुख, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, शहर के युवा उद्यमि व समाजसेवक नितीन कदम, जिप सभापति जयंत देशमुख तथा फिरोज खान व अंकुश डहाके प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. इस समय इस प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के तौर पर संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष व होटल लैण्डमार्क के संचालक नितीन कदम द्वारा 51 हजार रूपये तथा द्वितीय पुरस्कार के तौर पर मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत की ओर से 25 हजार रूपये प्रदान किये गये. इसके साथ ही विविध खिलाडियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत स्तर पर अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किये गये. इस आयोजन व स्पर्धा की सफलतार्थ सायन्सकोर क्रिडा मंडल के अध्यक्ष जीतेंद्र कुर्हाडे व आलोक श्रीवास सहित सभी खिलाडियों व सदस्यों ने महत प्रयास किये.