मुख्य समाचारविदर्भ

कारागार की कैन्टीन में गोलगप्पे, आइस्क्रीम

173 नए पदार्थ शामिल

नागपुर-/दि.2 फिल्मों में दिखाया जाता है कि कैदियों को केवल दाल, चावल, जली हुई जाड़ी रोटियां, पानी जैसी सब्जी, बांसी खाद्य पदार्थ दिया जाता है, किन्तु अब कैदियों के मेनू में बदलाव होने जा रहा है. प्रदेश के कारागार विभाग नेे जेल कैन्टीन में 173 नये पदार्थ जोड़े हैं. जिसमें पानीपुरी, आइस्क्रीन, पीनट बटर, चाट मसाला, नारियल पानी, लोनावला चिक्की आदि का समावेश है.
* बरमूडा और टी शर्ट
जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को बरमूडा पैंट और टी शर्ट उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे ही उन्हें अचार, कॉफी पाउडर, ओट्स, शुगर फ्री स्वीटनर, आर्ट बुक्स, कलर आइटम, फेस वॉश, हेयर ड्रायर, सौंदर्य प्रसाधन भी मिलेंगे. तंबाखू से मुक्ति के लिए कैदियों को निकोटिन बेस टैबलेट भी दी जाएगी.
* अमिताभ गुप्ता का कहना
अपर पुलिस महासंचालक (जेल) अमिताभ गुप्ता ने बताया कि प्रतिबंधों के कारण कैदियों की मानसिक प्रताड़ना होती है. उनका मानस ठीक रखने के लिए पहले की मर्यादाओं में रहते हुए कुछ बदलाव लाने का हमारा प्रयास है. आहार में पर्याय बढ़ने से उनके सर्वांगीण विकास में सकारात्मक परिणाम की आशा है.

Related Articles

Back to top button