खुश खबर एसटी कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद बढ़ोत्तरी
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की घोषणा
मुंबई/दि.9– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गणेशोत्सव के पूर्व राज्य के एसटी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. शिंदे ने एसटी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव को मंजूरी दी है. अब एसटी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर38 प्रतिशत होने वाला है.
राज्य शासकीय कर्मचारियों के मुताबिक एसटी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर आज मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी. वर्तमान में राज्य परिवहन महामंडल के अधिकारी व कर्मचारियों को वेतन के लिए शासन की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाती है. इस कारण महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने से सरकार पर 9 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा. इसी तरह असुधारित वेतन संरचना के राज्य परिवहन कर्मचारियों को 212 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा. सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के करीबन 90 हजार अधिकारी और कर्मचारियों को लाभ होने वाला है. राज्य शासकीय कर्मचारियों को यह महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत दिया जाता है. इस कारण राज्य शासकीय कर्मचारियों के मुताबिक ही एसटी कर्मचारियों को भी 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का प्रस्ताव था. इस प्रस्ताव पर एकनाथ शिंदे द्वारा हस्ताक्षर किए जाने से राज्य के एसटी कर्मियों को राहत मिली है.
—