मुख्य समाचारविदर्भ

किसानों के लिए अच्छी खबर, शुक्रवार को घोषित होगी आर्थिक मदद

अकाल व बेमौसम बारिश प्रभावितों को राहत मिलने की उम्मीद

नागपुर /दि.12– राज्य के अकाल व बेमौसम बारिश की वजह से दिक्कतों में फंसे किसानों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आयी है. जिसके मुताबिक आगामी शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा ऐसे किसानों के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक मदद घोषित कर सकते है. इस आशय की जानकारी मंत्री अनिल पाटिल द्वारा दी गई है. जिसके चलते राज्य के संकटग्रस्त किसानों को राहत मिलने की पूरी उम्मीद जतायी जा रही है.
बता दें कि, इस वर्ष राज्य में बेमौसम बारिश की वजह से किसानों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. ऐसे मेें किसानों को नुकसान भरपाई दिए जाने की मांग विरोधियों द्वारा बार-बार की जा रही है. जिसके चलते विपक्ष द्वारा विधानसभा के समक्ष आंदोलन भी किया गया. ऐसे में सरकार द्वारा मदद की घोषणा कब की जाती है, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ था. साथ ही खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अपनी सरकार को किसानों के साथ बताया था. जिसके चलते राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए कोई बडी घोषणा होने की आशाएं बढ गई थी. वहीं अब सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा आगामी शुक्रवार को विधानसभा में किसानों लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की जाएगी, ऐसी जानकारी सामने आयी है.

Back to top button