महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मासांत में अच्छी बारिश

मौसम विभाग का अंदाज

* फिलहाल प्रदेश में किसान चिंतित
पुणे दि. 14– बारिश के 10 दिनों से नदारत होने के कारण प्रदेश के अधिकांश भागों में किसान वर्ग चिंतित हो गया है. उधर मौसम विभाग का अंदाजा है कि अगस्त अंत में अच्छी बारिश की संभावना हैं. इस बीच बताया गया कि प्रदेश के अनेक जिलों में औसत से कम बरसात हुई है. कुछ ही जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई. विशेषकर मराठावाडा में बारिश का प्रमाण कम होने से आगे पेयजल की भी समस्या होने का अंदेशा जताया जा रहा.
उधर एक समाचार में मौसम विभाग और नक्षत्रों के अनुमान पर कहा गया कि 17, 18, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30 अगस्त को अधिकांश भागों में भारी वर्षा होगी. 17 अगस्त से रवि मघा नक्षत्र की शुरूआत हो रही है. ऐसे ही सितंबर से 2, 4, 5, 6, 7, 8 तारीख को बारिश का अंदाजा है. 17 अगस्त से बारीश का प्रमाण बढेगा. इस बीच विदर्भ के कुछ हिस्सों में 18 से 24 अगस्त दौरान अच्छी बारिश की संभावना मौसम विशेषज्ञ डॉ. कृष्णानंद होसलीकर ने व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button