पांच जुआरियों से ३ लाख का माल जब्त
नांदगांवखंडेश्वर के वाई खेत परिसर में छापामार कार्रवाई

अमरावती/दि.२– नांदगांव खंडेश्वर पुलिस और अमरावती ग्रामीण पुलिस के विशेष दल की टीम ने बुधवार को वाई खेत परिसर में खेले जा रहे जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया.
इन पांच जुआरियों के पास से पुलिस ने ५०हजार ९६० रुपए की नकद, पांच मोबाईल व पांच मोटरसाइकल समेत ३ लाख २० हजार ९६० रुपयों का माल जब्त किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने मोगरा तेलस गोंडाणे (सेलू), सुनिल रामदास गोंडाणे (सेलू), मयूर विजय भोयर (सेलू), अनिकेत अनमोल मेश्राम निवासी येवती, और नांदगांव खंडेश्वर निवासी रुपम खडसे को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी एन के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अजय आकरे, रवीद्र बावणे,सय्यद अजमत, स्वप्नील तंवर, उमेश वॉकपंजर, पंकज फाटे, अक्षय शिराले, राजेश साबले, रुपाली बारब्दे, कोमल एकाडे,चालक वसीम शहा सहित नांदगांव खंडेश्वर पुलिस टीम ने की.