अमरावतीमुख्य समाचार

डोमेट्री रेस्ट हाऊस से लाखों का माल उड़ाया

नांदगांव पेठ एमआयडीसी परिसर की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – नांदगांव पेठ के एमआयडीसी क्षेत्र में स्थित डोमेट्री रेस्ट हाऊस से अज्ञात चोरों ने शनिवार-रविवार की देर रात में सेंधमारी का निशाना बनाते हुए लाखों रूपयों की इलेक्ट्रीक सामग्री पर साफ कर दिया. जिसकी शिकायत १४ जून को अनिल द्वारकाप्रसाद गुप्ता ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई है. यहां मिली जानकारी के अनुसार अनिल द्वारकाप्रसाद गुप्ता यह व्यंकटेश इलेक्ट्रिकल का काम संभालते है. एमआयडीसी के टेस्टाईल पार्क में ११ केवी लाईन व ट्रांसफार्मर लगाने का काम बीते डेढ़ वर्षो से वे कर रहे है. इस काम के लिए लगनेवाली सामग्री एमआयडीसी के डोमेट्री रेस्ट हाऊस में निचले मंजिल के कमरे में भरकर रखी है. कंपनी के सुपरवायजर शिरजगांव बंड निवासी विनोद भुजाडे व ठेकेदार आष्टी निवासी एनाद्दीन वकीलोद्दीन काजी ही कमरे से सामान निकालने व रखने का काम करते है. कमरे की चाबी ठेेकेदार एनाद्दीन वकीलोद्दीन काजी के पास है. बीते डेढ़ वर्षो से वे ही सामग्री रख रहे है. १२ जून की शाम ५ बजे सामान रखकर कमरे को ताला लगाकर वे घर चले गये थे. रविवार, १३ जून को अवकाश रहने से कोई भी मजदूर सामान निकालने के लिए नहीं पहुंचा. रविवार की सुबह ७ बजे कंपनी के सुपर वायजर ने फोन कर बताया कि एमआयडीसी साइट के गोदाम से इलेक्ट्रीकल सामग्री चोरी गई है. इसके बाद सुपर वायजर को कौनसी सामग्री चोरी गई है . इसकी पडताल करने की जानकारी दी. जिसके बाद गोदाम से २ लाख ९२ हजार २२० रूपये की इलेक्ट्रीक सामग्री चोरी होने की बात पता चली. डोमेट्री रेस्टा हाऊस के मेनगेट को ताला लगा हुआ था व छोटा गेह खुला हुआ था. जिसे तार से अटकाया गया था. जिस रूम में इलेक्ट्रीक सामग्री रखी गई थी. उस कमरे का दरवाजे को लगा ताला तोडा गया था. एल्युुमिनियम के इलेक्ट्रीक तारों का बंडल घसीटते हुए चोर मेन सर्विस रोड पर ले जाने की बात पता चली. नांदगांव पेठ पुलिस ने अनिल गुप्ता की शिकायत पर धारा ४५४, ४५७, ३८० के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button