अमरावतीमुख्य समाचार

३ लाख २७ हजार रूपये का माल जब्त, ३ चोर गिरफ्तार

बंद पडे पॉवरलूम प्रकल्प से चुराया था माल

आर्वी/प्रतिनिधि दि. 3 -आर्वी पुलिस ने पॉवर प्रकल्प के चोरी गई ४७ मोटर व अन्य दो मोटर साइकिल व एक मेटाडोर इस तरह कुल ३ लाख २७ हजार २०० रूपये का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई बुधवार को की गई.
आर्वी तहसील के पाचेगांव से दहेगांव मार्ग पर राष्ट्रसंत तुकडोजी शेतकरी सहकारी यंत्रणा औद्योगिक संस्था है. किंतु यह पॉवरलुम प्रकल्प बंद है. इसमें वर्कशेड से ४८ इलेक्ट्रीक मोटर्स है. उनमें से ४८ मोटर खिडकी तोडकर चोरों ने उडा दिए थे. इस घटना की शिकायत रामकृष्ण तांबेकर (भाईपुर)ने २४ फरवरी को दी. तब पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच आंरभ की थी. पुलिस के मुखवीर की गुप्त जानकारी पर शेख शाहरूख शेख रउफ (१९, महाराणाप्रताप वार्ड), धरमसिंह उर्फ शिवा रतनसिंग चव्हाण (१९ कन्या शाला के सामने झोपडपट्टी) शेख समीर शेख नासिर (२७, साईनगर), शेख अमीर शेख हनीफ (२७, बालाजी वार्ड), मो. अहफाज मो. एजाज (१९, विठ्ठल वार्ड) को हिरासत में लेकर मामले के चोरी किए माल बाबत पूछताछ की. तब उन्होंने चोरी किए कुल ४७ इलेक्ट्रीक मोटर जिसकी कीमत १ लाख ४१ हजार रूपये है. वह चुराने की कबूली दी. इस मामले में चोरी गये माल में से तांबा तार ७० किलो जिसकी कीमत १७ हजार २०० रूपये व नगद १६ हजार ९०० इस तरह कुल ८७ हजार १०० रूपये का माल तथा अपराध में इस्तेमाल किए गये तीन वाहन व अन्य साहित्य इस तरह कुल २ लाख ४ हजार १०० रूपये का माल जब्त किया है.

Related Articles

Back to top button