महाराष्ट्रमुख्य समाचारयवतमाल

35 आरोपियों के साथ 45 लाख का माल जब्त

पांढरकवडा में बडा जुआ अड्डा पर रेड

* यवतमाल अपराध शाखा की कार्रवाई
यवतमाल/दि.27– यवतमाल पुलिस की अपराध शाखा ने एसपी कुमार चिंता के निर्देश और मार्गदर्शन में पांढरकवडा उपविभाग अंतर्गत पाटणबोरी के कोल सिटी सोशल क्लब पर छापा मारकर तीन दर्जन लोगों को जुआ खेलते पकडा. आरोपियों से 45 लाख 21 हजार का मुद्दे माल जब्त होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, ऐन गणतंत्र दिवस पर यह लोग जुआ खेल रहे थे. आरोपियों से 29 मोबाइल हैंडसेट, 6 फोरविलर और विदेशी शराब जब्त की गई है. यह कार्रवाई निरीक्षक सतीश चवरे के दल ने की.
पकडे गये आरोपियों में पडोसी राज्य तेलंगाना के अनेक नगरों, शहरों के लोगों का समावेश है. उसी प्रकार कुछ लोग यवतमाल और चंद्रपुर जिले के भी है. हाल के दिनों में यह युवा की सबसे बडी कार्रवाई बतायी जा रही है. यह कार्रवाई सपोनि अजकुमार वाढवे, विजय महाले, पोउपनि धनराज हाके, गजानन राजमल्लु, पुलिस अंमलदार सै. साजीद, उल्हास कुरकुटे, सुनील खंडागले, सुधीर पांडे, बललू चव्हाण, रुपेश पोली, योगेश डगवार, सुधीर पिदुरकर, नीलेश निमकर, रजनिकांत मडावी, अमित झेंडेकर, सलमान शेख, देवेंद्र होले, योगेश टेकाम, सतीश फुके, अमित कुमरे आदि ने की.

 

Back to top button