अमरावतीमुख्य समाचार

सरकार चैलेन्ज कप हॉकी टुर्नामेंट का सीपी के हाथों शानदार उद्घाटन

एपीएल की शुरुआत, हॉकी प्रेमियों में उत्साह

अमरावती /दि.12– स्थानीय वलगांव रोड स्थित डिप्टी ग्राऊंड में ताज इंडिया की ओर से सरकार चैलेन्ज कप हॉकी टुर्नामेंट(अमरावती प्रिमियम लीग) का आज मंगलवार को पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी के हाथों शानदार उद्घाटन हुआ. इस समय असोशिएशन उर्दु एज्युकेशन सोसायटी के आसीफ हुसैन, नागपुरी गेट थाने के थानेदार अनिल कुरडकर, पूर्व पार्षद चेतन पवार, पूर्व पार्षद हमीद शद्दा, लीग पैंथर के ओनर इमरान अशरफी, शालीमार गुु्रप के ओनर शेख नौशाद, एचएमडी गु्रप के ओनर नईम रिजवी, बाली टायगर के ओनर सिराज बाली, वाई के गु्रप के ओनर रहीम खान मेले वाले, टीडीआई के ओनर काशीफ पारेवाला सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
ताज इंडिया की ओर से डिप्टी ग्राऊंड में आयोजित 12 से 17 दिसंबर तक अमरावती प्रिमियम लीग सरकार चैलेन्ज कप हॉकी टुर्नामेंट में कुल 6 टिमों का समावेश किया गया है. जिसमें सभी टिमों में दुसरे राज्य से दो अतिथी खिलाडियों को आमंत्रित किया गया है. हर रोज तीन मैच होगें, इस लीग मैच में सभी टिमों व्दारा 5-5 मैच खेले जाएगे. जिन्हें पॉईंट के अनुसार अंक दिया जाएगा. वही फाईनल मुकाबले में जीत हासील करने वाली टीम को पहला पुरस्कार 31 हजार रुपये आसीफ हुसैन की ओर से व प्रथम विनर ट्राफी तौकीर भाई संतरे वालों की तरफ से दी जाएगी. इसी तरह दुसरा इनाम हाजी रहीम खान मेले वालों की तरफ से मरहुम हाजी युसुफ खान की याद में 21 हजार रुपये नगद व मुजफ्फर अहेमद मामु की याद में मजहर अहेमद (बिट्टु) की तरफ से विनर ट्राफी, इसी तरह बेस्ट स्कोरर, मैन ऑफ दि मैच, बेस्ट खिलाडी जैसे इनाम भी रोज दिए जाएगे. आज के उद्घाटन मैच पहला मैच शालीमार गु्रप व टीडीआई गु्रप के बीच खेला गया. जिसमें दोनों ही टिमों के खिलाडियों ने आखिरी समय तक अच्छे खेल का प्रदर्शन कर 2-2 की बराबरी में मैच समाप्त हुआ. इसी तरह दुसरा मैच बाली टाईगर्स व वाई के गु्रप के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में बाली टाईगर्स ने वाईके गु्रप को 1-0 से पराजित कर जीत हासील की. इसी तर तिसरा मैच एचएमडी गु्रप व लीग के बीच खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक दोनों ही टीम के खिलाडी गोल दागने के प्रयासों में लगे हुए थे. आयोजन को सफल बनाने के लिए मो. आरीफ, कमर जमील, मो. काशीफ.मो. अकरम, अफसर बेग, अतीक अहेमद, शेख इमाम, मोहसीन खान, जावेद हुसैन आदि का प्रयास जारी है.

Related Articles

Back to top button