विद्युत ग्राहकों को राहत दिलाने सरकार कटिबध्द
-
विधायक सुलभा खोडके (Sulbha Sanjay Khodke) ने दी जानकारी
-
डेप्यूटी सीएम व वित्त मंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) के साथ लगातार चल रही चर्चा
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.२२ – लॉकडाउन काल के दौरान महावितरण द्वारा दिये गये बिजली बिलों (Electricity Bill) को लेकर राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं में जबर्दस्त असंतोष है तथा आरोप लगाया जा रहा है कि, महावितरण द्वारा उंचे स्लैब में अनापशनाप राशि के बिल दिये गये है. ऐसे में मंत्रिमंडल की पिछले तीन-चार बैठकों में इस विषय को लेकर लगातार चर्चा की जा रही है और महावितरण सहित राज्य विद्युत नियामक आयोग से समन्वय साधते हुए राज्य के विद्युत ग्राहकों को बिजली बिलों में राहत देने पर विचारविनियम किया जा रहा है. जिसके लिए हम राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) से लगातार संपर्क बनाये हुए है. इस आशय की जानकारी स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा दी गई है.
बता दें कि, गत रोज ही राज्य के उर्जामंत्री डॉ. नितीन राउत (Dr. Nitin Raut) ने घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में १०० यूनिट तक की बिजली माफ करने के संदर्भ में महावितरण अधिकारियों के साथ चर्चा की. जिसमें महावितरण अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, इस संदर्भ में अंतिम निर्णय राज्य विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी के बाद ही लिया जा सकता है. वहीं सरकार की राज्य विद्युत नियामक आयोग के साथ भी चर्चा चल रही है. इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने बताया कि, भारीभरकम राशिवाले विद्युत बिलोें को लेकर समूचे राज्य से बडे पैमाने पर शिकायतेें सामने आयी है और महाविकास आघाडी सरकार में शामिल विधायकों सहित विपक्षी दलों के विधायकों ने भी इस संदर्भ में सरकार को जनभावना से अवगत कराया है. साथ ही सरकार भी इस विषय को लेकर बेहद सकारात्मक है और सरकार ने महावितरण के अधिकारियों सहित राज्य विद्युत नियामक आयोग के साथ लगातार संवाद जारी रखा है. साथ ही अब आगामी मंगलवार या बुधवार को होनेवाली राज्य की कैबिनेट मिटिंग में इस विषय को लेकर कोई सार्थक निर्णय होने की उम्मीद है.