अमरावती/दि.19- फारेस्ट कॉलोनी में ऑटोरिक्शा के माध्यम से सरकारी अनाज की हेराफेरी का मामला गुरुवार दोपहर आपूर्ति निरीक्षक वैभव खैरकर ने पकडा. दो क्विंटल अनाज और ऑटोरिक्शा जब्त किया गया है. इस मामले में खैरकर की शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने प्रदीप मनबहादुरसिंह, प्रेम कैलाश भगत, हर्षल विकास मनोहरे और बोलोरो जीप चालक पर जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी फिलहाल गिरफ्त से बाहर है.
खैरकर ने थाने में विस्तृत शिकायत दी है. जिसके अनुसार फॉरेस्ट कॉलोनी में गुरुवार दोपहर डेढ बजे कुछ लोग शासकीय धान्य ऑटोरिक्शा से एक फोरव्हीलर बोलेरो गाडी में लादने की जानकारी उन्हें किसी ने दी. बकायदा वॉटसअप से फोटो भी भेजे. तब खैरकर ने जाकर देखा कि, जिजाउ महिला बचत गट की राशन दुकान से अनाज ले जाया गया. दुकान में काम करने वाले व्यक्ति हर्षल विकास मनोहरे ने अनाज ले जाने कहने की बात प्रदीप मनबहादुर सिंह ने कही. वहीं जिजाउ महिला बचत गट के काटे पर काम करनेवाले व्यक्त प्रेम कैलाश भगत और ऑटो रिक्शा चालक ने यह अनाज बोलेरो गाडी एमएच-32/क्यू-2670 में लादकर ले जा रहा था. उसकी जांच करने पर 60 किलो की जगह 100 किलो अनाज पाया गया. शिकायत पर सभी के विरुद्ध सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने के आरोप में अपराध दर्ज किया गया है.