सरकार ने किया ओबीसी समाज के साथ विश्वासघात
कल भाजपा करेंगी समूचे राज्य में आंदोलन
-
पत्रकारवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने ओबीसी समाज के साथ विश्वासघात किया है. जिसके खिलाफ कल 15 सितंबर को भाजपा द्बारा समूचे राज्य में निषेध आंदोलन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर द्बारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
इस पत्रकार परिषद में भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने कहा कि, आघाडी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण पर अपना पक्ष रखने हेतु वकील ही उपलब्ध नहीं कराया. जिसकी वजह से ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण खतरे में पड गया. वहीं अब विगत 6 माह से आघाडी सरकार द्बारा ओबीसी समाज का इम्पिरिकल डेटा संकलित करने हेतु भी टालमटोल की जा रही है और इस काम के लिए पिछडा वर्गीय आयोग को निधि भी नहीं दी गई है. इस लापरवाही के चलते 5 स्थानिक स्वराज्य संस्था के चुनाव ओबीसी आरक्षण के बीना घोषित हुए. यह सीधे-सीधे ओबीसी समाज के साथ राज्य सरकार का विश्वासघात है.
इस पत्रकार परिषद में पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रविण पोटे पाटील, महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहु, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, जिला महामंत्री प्रा. रविंद्र खांडेकर, जयंत डेहनकर, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, संघटन सचिन गजानन देशमुख, सचिव मंगेश खोंडे, दिपक खताडे, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विवेक चुटके, प्रदेश सचिव योगेश वानखडे, ओबीसी मोर्चा सचिव कुणाल टिकले, निलेश शिरभाते व एड. अतुल भेरडे आदि उपस्थित थे.