मुख्य समाचारविदर्भ

म्युझिकल फाउंटन की आपत्ति पर जवाब के लिए सरकार को अंतिम मौका

हाईकोर्ट ने 17 मई तक समय बढाकर दिया

नागपुर /दि.20- फुटाला तालाब के महत्वाकांक्षी म्युझिकल फाउंटन शो प्रकल्प अवैध रहने का दावा करने वाली जनहित याचिका पर जवाब प्रस्तुत करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समेत अन्य प्रतिवादियों को अंतिम अवसर के रुप में आगामी 17 मई तक समय बढाकर दिया गया है. जवाब प्रस्तुत न करने पर उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह याचिका मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में प्रलंबित है. याचिका पर न्यायमूर्ति अतुल चांदुरकर व न्यायमूर्ति महेंद्र चांदवाणी की बैंच के सामने सुनवाई हुई. याचिका के अन्य प्रतिवादियों में मनपा आयुक्त, महाराष्ट्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन के व्यवस्थापकीय संचालक, नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण, डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के कुल सचिव, महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विद्यापीठ के कुल सचिव तथा वेटलैंड कन्झर्वेशन एथोरिटी का समावेश है. अदालत ने उन्हें 25 जनवरी 2023 को नोटीस देकर याचिका पर 4 सप्ताह में समय मांगा था. लेकिन उन्होंने अब तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया है. इस कारण उन्हें अंतिम मौका दिया गया है. पर्यावरण संवर्धन के लिए कार्य करने वाले स्वच्छ एसोसिएशन ने यह याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता की तरफ से एड. कैलास नरवाडे काम संभाल रहे है.

Related Articles

Back to top button