अमरावतीमुख्य समाचार

अत्यावश्यक स्वास्थ्य सुविधा व रिक्त पदों की भर्ती के लिए सरकार सकारात्मक

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी

अमरावती/दि.१४– जिले के स्वास्थ्य विभाग में विविध अत्यावश्यक और अपडेटेड सुविधाएं तथा रिक्त पदों की भर्ती करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सकारात्मकता दिखाई है. इसे लेकर जल्द ही कार्रवाई किए जाने की जानकारी राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी.
अमरावती जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं व रिक्त पदों की भरती को लेकर मुंबई मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के कक्ष में आज बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. प्रदीप व्यास व अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने अमरावती जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने व सेवाकार्य में गति देने के लिए रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए.
कोरोना विपदा के दौर में स्वास्थ्य टीमें दिनरात काम कर रही है. इसीलिए इस दौर में नए सीरे से अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं निर्माण करनी पड़ेगी. इसके बाद ग्रामीण इलाकों में भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा, स्थायी रूप से स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिले की स्वास्थ्य सेवा विशेषत मेलघाट में पर्याप्त मनुष्य संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किए जाने की जानकारी पालकमंत्री ठाकुर ने दी.

Back to top button