अमरावतीमुख्य समाचार
सरकार हमेशा महिलाओंं के साथ, अन्याय का तुरंत प्रतिकार करें
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने किया मेलघाट के दुर्गम गांवों का दौरा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने रविवार को मेलघाट के दुर्गम गांवों का दौरा करते हुए यहां की महिला वनकर्मचारियों के साथ संवाद साधा और कहा कि, महिला कर्मचारियों ने किसी भी तरह की प्रताडना या अन्याय को बिल्कुल भी सहन नहीं करना चाहिए, बल्कि ऐसे समय तुरंत प्रतिकार करते हुए मामले की शिकायत दर्ज करानी चाहिए. क्योंकि सरकार और प्रशासन पूरी तरह से महिलाओं के साथ है. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने मेलघाट की महिला वन कर्मचारियों से काम के दौरान होनेवाली दिक्कतों तथा वरिष्ठों द्वारा की जानेवाली प्रताडना के संदर्भ में जानकारी भी हासिल की और उन्हें अपना मोबाईल नंबर देते हुए कहा कि, यदि महिला वन कर्मचारियों को किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकती है.