अमरावतीमुख्य समाचार

दीपावली से पहले किसानों को मदद दें सरकार

  • युवा स्वाभिमानियों ने सीएम ठाकरे के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – विगत दिनों मान्सून की वापसी के दौरान हुई बारिश की वजह से अमरावती जिले में फसलों का काफी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. साथ ही इन दिनों कपास उत्पादक किसान गुलाबी इल्लियों के हमले की समस्या से जूझ रहे है. ऐसे में किसानोें की दीवाली काली होने की पूरी संभावना है. अत: सरकार को चाहिए कि, किसानों को दीपावली से पहले सहायता राशि प्रदान की जाये और उन्हें प्रति हेक्टेयर 50 हजार रूपये का मुआवजा दिया जाये. इस आशय की मांग युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से करते हुए जिलाधीश के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया.
इस ज्ञापन में यह मांग भी की गई कि, राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने विदर्भ क्षेत्र के सभी जिलों व तहसीलों का दौरा करते हुए किसानों से प्रत्यक्ष संवाद साधकर उनकी समस्याएं जाननी चाहिए, और किसानों को सांत्वना देते हुए आवश्यक सहायता राशि वितरित करनी चाहिए, ताकि किसानों का मनोबल बनाया रखा जा सके. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि ऐसा नहीं हुआ और किसानों की दीवाली अंधेरे में गई तो युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक व विधायक रवि राणा के नेतृत्व में सैंकडों किसानों द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जायेगा और पार्टी की मार्गदर्शिका व जिले की सांसद नवनीत राणा अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने की बजाय किसानों के साथ मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी निवास मातोश्री बंगले के समक्ष आंदोलन करेंगी और मातोश्री बंगले पर भी दीवाली नहीं मनाने दी जायेगी.
ज्ञापन सौंपते समय पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतु दुधाने, विदर्भ उपाध्यक्ष विनोद जायलवाल, जिप सदस्य दिनेश टेकाम व मयूरी कावरे, विभागीय संपर्क प्रमुख उपेन बछले, अचलपुर संपर्क प्रमुख बंटी केजडीवाल, जिला उपाध्यक्ष धीरज केले व देवेंद्र टीब, पंस सदस्य मिनल डकरे, रश्मी घुले, जया तेलखेडे, प्रदीप थोरात, भातकुली नगर पंचायत की अध्यक्षा रेखा पवार, उपाध्यक्ष गिरीश कासट सहित सर्वश्री सूरज काले, अजय देशमुख, आशिष बेलोकार, शिवाजी केंद्रे, देवानंद राठोड, मंगेश इंगोले, अमोल कोरडे, अमोल कावरे, राजू हरणे आदि सहित अनेकों पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे.

nivedan-amravati-mandal

डफरीन व सुपर स्पेशालीटी के ठेका कर्मियों को समय पर मिले वेतन

 स्वाभिमान युवा मोर्चा ने उठायी मांग
इसके साथ ही जिलाधीश शैलेश नवाल को स्वाभिमान युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष रवि अडोकार द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई कि, स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल व सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में ठेके पर नियुक्त कर्मचारियों को उनके करारनामे के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा. ऐसी शिकायतें बडे पैमाने पर सामने आ रही है. अत: इस मामले की जांच करते हुए सभी ठेका कर्मियों को समय पर व नियमानुसार नियमित वेतन अदा करवाया जाये और जिस ठेकेदार द्वारा इन ठेका कर्मियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, उसे तुरंत ब्लैक लिस्ट में डाला जाये.
ज्ञापन सौंपते समय स्वाभिमान युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष रवि अडोकार, विद्यार्थी स्वाभिमान के शहराध्यक्ष निलेश भेंडे, स्वाभिमान हॉकर्स यूनियन के शहराध्यक्ष गणेश मरोडकर, युवा स्वाभिमान के महासचिव पराग चिमोटे व अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन सहित आरोग्य सेवक अनुप खडसे, सोहेल खान, विशाल परचाके, मंगेश पावडे, निशात परवेज, सागर वैरागडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button