अमरावतीमुख्य समाचार

मेडिकल कॉलेज व बेलोरा विमानतल पर सार्थक कदम उठाये सरकार

विधायक सुलभा खोडके ने डेप्युटी सीएम अजीत पवार से की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – जिला नियोजन समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने हेतु एक दिवसीय अमरावती दौरे पर आये राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से स्थानीय विधायक सुलभा खोडके व राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने अमरावती जिले में सरकारी मेडिकल कालेज शुरू करने हेतु निधी का प्रावधान करने, बेलोरा विमानतल के कामोें को गति प्रदान करने हेतु स्वतंत्र समीक्षा बैठक आयोजीत करने संबंधी निवेदन सौंपा. जिस पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने समीक्षा बैठक के दौरान ही सकारात्मक रूख दर्शाते हुए कहा कि, आगामी 8 मार्च को राज्य सरकार के बजट में इन दोनोें मांगों की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जायेगा.
डेप्युटी सीएम अजीत पवार द्वारा अमरावती जिले के संदर्भ में उठायी गयी दोनोें मांगोें को तुरंत ही स्वीकार कर लिये जाने के चलते विधायक सुलभा खोडके व राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने उनके प्रति आभार ज्ञापित किया है.

Back to top button