‘उन‘ शिवसैनिकों के खिलाफ कडी कार्रवाई करे सरकार
-
सांसद नवनीत राणा ने की रक्षामंत्री राजनाथसिंह से मांग
-
मुंबई में पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ हुई मारपीट का मामला
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – विगत दिनों सोशल मीडिया पर सीएम उध्दव ठाकरे का एक कार्टून पोस्ट किये जाने से संतप्त होकर कुछ शिवसैनिकों ने पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ जबर्दस्त मारपीट की थी. लेकिन इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय महाराष्ट्र सरकार गुंडा तत्वों की तरफदारी कर रही है.
ऐसे में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप कर संबंधित लोगोें के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथसिंह को भेजे गये पत्र में की गई है. सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होने के कारण नौसेना अधिकारी के साथ मारपीट करनेवाले सभी आरोपियों को मात्र एक घंटे के भीतर ही जमानत दे दी गई. वहीं शिवसेना के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस मारपीट व गुंडागर्दी का समर्थन किया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा इस मामले में कोई खेद व्यक्त नहीं किया गया. साथ ही गुंडागर्दी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी नहीं दिये गये. जिससे साफ है कि, सरकार इस घटना का समर्थन कर रही है. यह सीधे-सीधे देश की सशस्त्र सेनाओं का अपमान है. अत: इस मामले में अब केंद्रीय रक्षा मंत्रालय को हस्तक्षेप करना चाहिए.