अमरावतीमुख्य समाचार

शासन मान्यता प्राप्त लेआउट के पुराने टुकडे सुचारू करे

अमरावती एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एण्ड लैंड डेव्हलपर्स एसोसिएशन की मांग

  • जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ -अमरावती शहर में पिछले कई वर्षो से तुकडो की खरीदी-बिक्री शुरू थी. वह अचानक 12 जुलाई 2021 से बंद कर दी गई. पूर्ण प्लॉट के तुकडों में से शासन मान्यता प्राप्त रहनेवाले लेआउट के पुराने टुकडे सुचारू पर उसकी खरीदी बिक्री की प्रक्रिया पूर्ववत शुरू करने की मांग का निवेदन अमरावती एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एण्ड लैंड डेव्हलपर्स एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी को सौंपा गया है.
एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन ने अपने निवेदन में कहा कि अमरावती शहर के सर्वसामान्य लोगों को शहर में रहने के लिए अपना एक घर रहना चाहिए. इस तरह का सपना रहता है. हर नागरिक को अपने घरेलू तथा कोेविड 19 के प्रादुर्भाव के कारण अनेक लोगों के परिजन संक्रमित होकर उन्हें जान गंवानी पडी. कुछ लोगों के व्यवसाय डूब गये. इस स्थिति में लोगों पर रहनेवाला कर्जा फेडने के लिए, अस्पताल का बिल देने के लिए, उन्हें पुरखों की रहनेवाली जमीन जिसका लेआउट शासन मान्य कर्न्व्हटेड प्लॉट अथवा खेती का टुकडा वह बेचना पडता है. किंतु ऐसी तुकडे की खरीदी बिक्री पंजीयन महानिरीक्षक व मुद्रांक नियंत्रक पुणे के आदेश पर 12 जुलाई से बंद कर दी गई है. जिससे लोगों के अस्तित्व और जीवन जीने की समस्या निर्माण हुई है. तुकडो की कानूनी खरीदी बंद पडने से लेन देन में विवाद होने की संभावना रहने के कारण यह खरीदी शुरू करने की मांग का निवेदन अमरावती एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर एण्ड लैंड डेव्हलपर्स ने जिलाधिकारी को सौंपा है. इस समय एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गिरोलकर, सचिव धनराज रहाटे, रामलाल श्रीवास, किशोर भुयार, किशोर देशमुख, रवि वाकोडे, अनिल सरदार, राजू माने, राजेश भारानी,नितीन बावणे, रवि वानखडे, गजानन वहर, संतोष साहू, श्याम शेळके, गौतम गडलिंग, सुनील भुरे, महेन्द्र फुरसाडे, रत्नाकर राजुरकर, अमोल हटवार, गणेश राजगुरे, सुनील कोपरे, मुकेश लालवानी, राजकुमार इंगले, मुकेश घोंगडे, अरूण शिंगणे, ललित राजगुरे, राजेश खोरगडे व गजानन शिंदे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button