अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में खराब सडकों को सुधारने सरकार उपलब्ध कराये निधी

मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय ने उठाई पत्रवार्ता में मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – शहर के सात राजस्व मंडलों में विगत एक माह के दौरान 65 मिमी से अधिक बारिश हुई है और इस अतिवृष्टि की वजह से शहर के लगभग सभी रास्ते काफी खराब हो गये है. इन रास्तों की दुरूस्ती हेतु राज्य सरकार द्वारा सडक दुरूस्ती निधी के अंतर्गत अमरावती महानगर पालिका को 21 करोड रूपयों की निधी उपलब्ध करानी चाहिए. इस आशय की मांग यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय द्वारा उठाई गई.
इस पत्रवार्ता के जरिये मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नाम जारी किये जानेवाले ज्ञापन की जानकारी देते हुए मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय ने कहा कि, विगत एक माह के दौरान अमरावती शहर के सभी इलाकों में जबर्दस्त बारिश हुई है. जिसकी वजह से कई इलाकों में डांबर निर्मित सडकों का काफी नुकसान हुआ है और रास्ते के नीचे काली मिट्टी रहने की वजह से कई सडकें भी बह गई है. ऐसे में लोगों को आवाजाही में काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है. साथ ही नादुरूस्त सडकों की वजह से सडक हादसे घटित होने का भी खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में अमरावती शहर व आसपास के परिसर में बारिश की वजह से खराब हुए रास्तें की दुरूस्ती हेतु राज्य सरकार द्वारा सडक दुरूस्ती निधी अंतर्गत 21 करोड रूपये की निधी उपलब्ध करायी जानी चाहिए, ताकि आगामी दुर्गोत्सव, दशहरा व दीपावली से पहले इन सभी सडकों का नूतनीकरण किया जा सके.

Related Articles

Back to top button