महाराष्ट्रमुख्य समाचार

14 मार्च को गिर जाएगी सरकार

बजट पर अजित पवार का बडा दावा

मुंबई/दि.9 – राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार का बजट पेश होने के उपरान्त विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने एक बडा दावा करते हुए कहा कि, यह बजट केवल लोक लूभावन शब्दों एवं चुनावी जुमलो से भरा हुआ बजट है और चूंकि आगामी 14 मार्च को सरकार के गिर जाने की भी संभावना है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस बजट में केवल घोषणाएं की गई है. ताकि विधान परिषद के चुनाव व विधानसभा के उपचुनाव में मिली हार को देखते हुए नागरिकों को खुश करने का प्रयास किया जा सके.
नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के मुताबिक महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में अगले सप्ताह अंतिम सुनवाई होने वाली है. जिसमें निश्चित तौर पर शिंदे-फडणवीस सरकार के खिलाफ फैसला आएगा और यह सरकार 14 मार्च को खुद ही गिर जाएंगी. शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस सरकार के वित्त मंत्री फडणवीस ने तथ्यों से परे जाकर लोकलूभावन बजट पेश किया है.

Back to top button