जो काम पर लौटेंगे, उन्हें सरकार देगी सुरक्षा
एसटी हडताल को लेकर बोले परिवहन मंत्री परब
* रापनि कर्मियों से किया हडताल तुरंत खत्म करने का आवाहन
* हडताल को बताया सभी के लिए नुकसानदेह
मुंबई/दि.11- राज्य परिवहन निगम के अधिकांश कर्मचारी काम पर लौटने के इच्छूक है. ऐसे में सरकार ने उन कर्मचारियों को संरक्षण देने का निर्णय लिया है. इस आशय की जानकारी देने के साथ ही राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने आवाहन किया कि, हडताल करनेवाले कर्मचारियों व संगठनों ने इन कर्मचारियों को काम पर लौटने से रोकना नहीं चाहिए.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, काम पर लौटने के इच्छूक कर्मचारियों को संरक्षण देने के संदर्भ में पुलिस व रापनि अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा हो चुकी है. साथ ही उन्होंने बार-बार निवेदन करने के बावजूद हडताल करने पर अडे कर्मचारियों से कहा कि, इस हडताल से किसी का कोई फायदा नहीं होनेवाला है. बल्कि कई राजनीतिक दलों द्वारा अपने फायदे के लिए एसटी कर्मचारियों को भडकाकर हडताल को लंबा चलाया जा रहा है. किंतु रापनि कर्मियों को चाहिए कि, यह हडताल में अपना समय नष्ट करने की बजाय काम पर लौट आये. क्योंकि सरकार वैसे भी उनकी सभी मांगों को पूर्ण करने के लिए तैयार बैठी है. अत: हडताल करने से रापनि कर्मियों को सिवाय नुकसान के और कुछ भी हासिल नहीं होगा.