राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी आज से तीन दिवसीय विदर्भ दौरे पर
महामहिम कल पूरा दिन रहेंगे अमरावती में
-
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की प्रशासकीय इमारत का करेंगे लोकार्पण
-
शिक्षा महर्षि डॉ. देशमुख के जन्मस्थल पापल गांव को भी देंगे भेंट
-
परसों यवतमाल जिले का करेंगे दौरा
अमरावती/दि. 23 – महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी आज मंगलवार 23 नवंबर से विदर्भ के तीन दिवसीय दौरे पर है. मंगलवार की दोपहर 4.15 बजे उनका विशेष सरकारी विमान के जरिये नागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आगमन हुआ. पश्चात वे राजभवन पहुंचे. जहां पर उनका समय आरक्षित है.
नागपुर में रात्री विश्राम करने के बाद महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी कल बुधवार 24 नवंबर को अमरावती के दौरे पर आ रहे है. यहां पर वे श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की प्रशासकीय इमारत का लोकार्पण करेंगे. साथ ही श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के संस्थापक शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख के जन्मस्थल पापल गांव को भी भेंट देंगे. पश्चात परसों गुरूवार 25 नवंबर को पूरा दिन वे यवतमाल जिले में रहेंगे.
उनका नियोजीत दौरा निम्नानुसार है. मंगलवार 23 नवंबर को अपरान्ह 4.15 बजे नागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आगमन व राजभवन हेतु प्रस्थान, राजभवन में समय आरक्षित व रात्री विश्राम. बुधवार 24 नवंबर को सुबह 9 बजे नागपुर स्थित राजभवन से प्रस्थान, सुबह 10 बजे कारंजा घाडगे में आगमन व विश्रामगृह पर समय आरक्षित, सुबह 10.15 बजे कारंजा घाडगे से अमरावती के लिए प्रस्थान, सुबह 11.30 बजे अमरावती स्थित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में आगमन, सुबह 11.30 बजे श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की प्रशासकीय इमारत का राज्यपाल के हाथों लोकार्पण, अपरान्ह 1 से 2 बजे तक समय आरक्षित, अपरान्ह 2 बजे पापल गांव के लिए प्रस्थान, अपरान्ह 2.30 बजे पापल गांव में आगमन, अपरान्ह 2.30 से 3 बजे तक पापलगांव में समय आरक्षित, अपरान्ह 3.15 बजे पापल से यवतमाल की ओर प्रस्थान, अपरान्ह 4.40 बजे निलोना (यवतमाल) की दिनदयाल प्रबोधिनी में आगमन व भेंट. सायं. 5.20 बजे यवतमाल के विश्रामगृह की ओर प्रस्थान, सायं. 5.30 बजे विश्रामगृह पर आगमन व रात्री विश्राम. गुरूवार 25 नवंबर की सुबह 9 बजे यवतमाल के सरकारी विश्रामगृह से प्रस्थान, सुबह 9.05 बजे प्रयास वन में वृक्षारोपण, सुबह 9.25 बजे मातोश्री सभागृह में आगमन, सुबह 9.30 बजे प्रार्थना कार्यक्रम व वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु प्रेरणास्थल पर उपस्थिति. सुबह 10.30 बजे जवाहर लाल दर्डा अंग्रेजी माध्यम शाला की नई इमारत के शुभारंभ व स्वास्थ्य शिबिर हेतू मातोश्री सभागृह में उपस्थिति. अपरान्ह 1 से 2 बजे तक दर्डा उद्यान में समय आरक्षित, अपरान्ह 2 बजे दर्डा उद्यान से प्रस्थान, अपरान्ह 2.15 बजे यवतमाल विमानतल के हैलीपेड पर आगमन, अपरान्ह 2.15 बजे सरकारी हेलीकॉप्टर से नागपुर की ओर प्रस्थान.