अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य की समस्याएं हल करने राज्यपाल करे पहल

  •  वंचित के युवा प्रदेशाध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा ने की कोश्यारी से मुलाकात

  •  छात्रवृत्ति, दलित अत्याचार तथा बिजली बिलों पर की चर्चा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – विगत दो वर्षों से राज्य के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है. साथ ही दलितों पर होनेवाले अत्याचार के मामले बढ गये है. इसके साथ ही भारीभरकम विद्युत बिलोें से राज्य के नागरिक त्रस्त है. ऐसे में इन समस्याओं को हल करने के लिए महामहिम राज्यपाल द्वारा अपनी ओर से पहल करते हुए राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश दिये जाये. इस आशय की मांग वंचित बहुजन आघाडी के युवा प्रदेशाध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा सहित आघाडी के पदाधिकारियों द्वारा राजभवन में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात के समय की गई.
इस समय वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि, राज्य में जब से महाविकास आघाडी की सरकार ने सत्ता संभाली है, तब से राज्य में समस्याएं कम होने की बजाय बढ गयी है. जिसके तहत विद्यार्थियों, दलितों तथा आम नागरिकोें को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा है. अत: इसमें राज्यपाल द्वारा हस्तक्षेप किया जाना चाहिए. इस समय वंचित बहुजन आघाडी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अरूण सावंत, युवा प्रदेश महासचिव राजेंद्र पातोडे तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविकांत राठोड, ऋषिकेश नागरे पाटील एवं विशाल गवली आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button