अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सरकार व्दारा घोषित बढे हुए मानधन का जीआर निकाला जाए

आशा वर्कर व गट प्रवर्तक संगठन(सीटू) ने मनपा के सामने निकाला मोर्चा

अमरावती/दि.6- राज्य की आशा वर्कर्स के लिए सरकार व्दारा 9 नवंबर को बढे हुए मानधन की घोषणा की गई थी. मगर अभी तक उसका जीआर नहीं निकाला गया. बढे हुए मानधन का जीआर निकालने की मांग को लेकर आज आशा वर्कर व गट प्रवर्तक संगठन (सीटू) के नेतृत्व में आशा वर्कर व गट प्रवर्तकों ने मनपा के सामने मोर्चा निकालते हुए धरना प्रदर्शन कर मनपा आयुक्त के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री से मांग की. जीआर निकालने के लिए संगठन की महिला सदस्यों व्दारा जमकर नारेबाजी की गई.
आज मंगलवार 6 फरवरी को सौंपे गए निवेदन के माफर्त संगठन की मांग रही कि 12 जनवरी 2024 से महाराष्ट्र राज्य की आशा वर्कर्स अपने शासन व्दारा 9 नवंबर को मानधन वृध्दी की मांग के आदेश का जीआर निकालने, आशा वर्कर्स सितंबर से दिसंबर 2023 वर्ष के मानधन का रास्ता देख रहे है. फिर भी प्रशासन आशा वर्कस का मानधन नहीं दिया जा रहा है. मानधन जल्द दिए जाने की मांग भी निवेदन के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री से की गई. मोर्चे में संगठन अध्यक्ष सुभाष पांडे, जिला सचिव वंदना बुरांडे सहित सैकडों मनपा अंतर्गत काम करने वाली आशा वर्कर व गट प्रवर्तक उपस्थित थी. इस समय संगठन की सदस्यों व्दारा मनपा मुख्य व्दार के सामने जमकर नारेबाजी भी की गई.

Related Articles

Back to top button