-
वलगांव पुलिस की रेवसा-पेढी नदी पात्र में कार्रवाई
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ, वरली मटका और अवैध रुप से शराब बिक्री चल रही है. इन अवैध व्यवसायों पर अंकुश लगाने के लिए वलगांव पुलिसने कार्रवाई करना आरंभ किया है. इसी कडी में वलगांव पुलिस ने रेवसा-पेढी नदी पात्र में खेले जा रहे जुएं पर कार्रवाई कर पांच जुआरियों को पकडा. इन जुआरियों के पास से 13 मोटरसाइकिल सहित 7 लाख 21 हजार 270 रुपए का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार रेवसा पेढी नदी पात्र में जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना पुलिस कर्मी डी.बी.अवचार को मिली थी. इस गुप्त सूचना के आधार पर वलगांव पुलिस ने अपने दलबल के साथ सोमवार की शाम 4 बजे के करीब रेवास पेढी नदी पात्र में कार्रवाई की. इस समय पांच से अधिक जुआरी नदी पात्र के पास जुआ खेलते दिखाई दिये. जैसे ही जुआरियों पर पुलिस व्दारा कार्रवाई की गई, वैसे ही जुआरियों में हडकंप मच गया और जुआरी इधर-उधर भागने लगे. कई जुआरी अपने वाहन घटनास्थल पर छोडकर भाग खडे हुए. इस दौरान वलगांव पुलिस के हत्थे पांच जुआरी चढ गए. वहीं 13 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/एयू-6160, एमएच 27/एएन-3004, एमएच 27/बीएम-4612, एमएच 27/सीएम 2855, एमएच 27/एएक्स 6556, एमएच 27/बीएम 5014, एमएच बीसी 2666, एमएच 27/बीडी- 1259, एमएच 27/सीएच- 4325, एमएच 27/बीए- 9568, एमएच 27/ एटी-5186, एमएच 27/एयू-5702, एमएच 27/बीपी-7274 जब्त की गई. इसके अलावा नगद 6 हजार 270 रुपए, 25 हजार रुपए के मोबाइल व वाहन सहित कुल 7 लाख 21 हजार 270 रुपए का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने अमरावती के गुलिस्ता नगर में रहने वाले अब्दुल रफीक, पठान चौक में रहने वाले इमरान खान सलीम खान, ताज नगर में रहने वाले सैयद नौशाद सैयद गफुर, ताज नगर नं.2 में रहने वाले अरफीज खान राजदार खान और यास्मीन नगर में रहने वाले मोहम्मद शहजाद मो.आजाद को हिरासत में लेकर समझाइश पत्र देकर रिहा कर दिया गया.