अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में दिखा ग्रेडर स्पॉटेड ईगल

पोहरा मालखेड वनपरिक्षेत्र में दिखाई दिया

अमरावती/दि.१४ – अमरावती जिले सहित आस पास के परिसर में इससे पूर्व कभी भी नहीं दिखाई देनेवाला दुलर्भ बाज यानि चील ग्रेडर स्पॉटेड ईगल पोहर मालखेड वनपरिक्षेत्र में दिखाई दिया है.
यहां बता दें कि इस वर्ष फरवरी माह के दूसरे शनिवार को पंछी अभ्यासक और वन्यजीव फोटोग्राफर प्रशांत निकम पाटिल, संकेत राजुरकर और कौशिक तट्टे ने पंछियों का निरीक्षण करते समय पोहरा मालखेड वनपरिक्षेत्र में नियमित भटकंती करते समय ग्रेटर स्पॉटेड ईगल यानि बड़े ठिपकेवाले बाज यानि चील के दर्शन हुए. अमरावती में पहली बार यह बाज यानि चील दिखाई दिया है. लगभग ६२ से ७२ सेमी लंबाई वाला यह शिकारी पंछी है. इस पंछी के पंखों की लंबाई ५.२५ से ६ फूट तक होती है. यह बाज यानि चील काफी कम दिखाई देता है. क्लांगा क्लांगा नाम से भी इसे पहचाना जाता है. देश के उत्तरी हिस्से में यह पंछी दिखाई देता है. शीतकालीन दिनों के अंतिम चरण में मध्य और दक्षिण भारत में यह पंछी आता है. भारत सहित नेपाल, बांगलादेश, पाकिस्तान और म्यांमार आदि जगहों पर यह पाया जाता है. मेंढक और जलचर व दलदल में रहनेवाले प्राणी बाज यानि चील के खाद्य है.

Related Articles

Back to top button