मुंबई./दि.20 – विधान परिषद के शिक्षक विधायक विक्रम काले, बालाराम पाटील, ना. गो. गाणार, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के डॉ. रणजित पाटील, डॉ. सुधीर तांबे का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. अत: जनवरी 2023 के अंत में चुनाव होंगे. चुनाव आयोग इस बारे में शीघ्र कार्यक्रम घोषित कर सकता है. महाविकास आघाडी सरकार गिरने से भाजपा के समर्थन से शिंदे-फडणवीस सरकार सत्ता में आयी है. अत: मविआ और शिंदे-फडणवीस सरकार दोनों के लिए उपरोक्त चुनाव प्रतिष्ठा की बाजी के रहेंगे. इसलिए दोनों पक्षों की तरफ से जोरदार तैयारी शुरु हो गई है. भाजपा ने डॉ. रणजित पाटील को पुन: उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस या कह लीजिए आघाडी को अभी अपना उम्मीदवार घोषित करना है. अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि, अमरावती संभाग स्नातक सीट से इस बार बुलढाणा के पूर्व मंत्री रामभाउ लिगाडे के सुपुत्र धीरज भी मैदान में उतर सकते हैं.