अमरावतीमुख्य समाचार

१४ हजार रुपयों की रिश्वत लेते ग्रामसेवक व सरपंच को पकडा

अमरावती एंटी करप्शन दल की वरूड में कार्रवाई

अमरावती/दि.८ – अमरावती एंटी करप्शन(AMRAVATI ANTI CORRUPTION) दल की टीम ने आज वरूड़ शहर के पंचायत समिति परिसर में स्थित चाय की टपरी के पास जाल बिछाकर शिकायतकर्ता ग्रामरोजगार सेवक से १४ हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए ग्रामसेवक और सरपंच को हिरासत में लिया. इनमें बेसखेडा ग्रामपंचायत के ग्रामसेवक पवन सोमवंशी और सरपंच विष्णू यावले का समावेश है. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बेसखेडा ग्रामपंचायत में ग्रामरोजगार सेवक पर कार्यरत है. उनको आरोपियों ने मिहात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में बोगस रोजगार दिखाकर उनके नाम पर बिल निकाला और उनसे पैसे इकट्ठा कर महीना १०-१० हजार यानि २० हजार रुपयों की रिश्वत मांगी. इसके बाद ७-७ हजार यानि १४ हजार रुपयों पर सौदा तय हुआ. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने अमरावती एंटी करप्शन दल के पास शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत मिलने पर अमरावती एंटी करप्शन दल की टीम ने आज वरूड़ शहर के पंचायत समिति परिसर में स्थित चाय की टपरी के पास जाल बिछाकर शिकायतकर्ता ग्रामरोजगार सेवक से १४ हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए ग्रामसेवक पवन सोमवंशी और सरपंच विष्णू यावले को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एंटी करप्शन दल के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, पंजाबराव डोंगरदीवे, गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रविंद्र जेधे, रुपाली पोहनकर, पंकज बोरसे, शैलेश कडू, राजेश कोचे व चालक अकबर ने की.

Back to top button