अमरावतीमुख्य समाचार

२० हजार की रिश्वत लेते ग्रामसेवक को पकडा

एंटी करप्शन दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.३१– भातकुली तहसील के देवरी निपाणी में कार्यरत ग्रामसेवक भरत निस्ताणे को एंटीकरप्शन(Anti Corruption) के दल ने आज २० हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा. यह कार्रवाई कठोरा नाका के जीवन प्राधिकरण के सामने की गई. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देवरी निपाणी में रहनेवाले शिकायतकर्ता का मवेशियों का गोबरखाद गांव के बाजू में शासकीय जमीन पर डालते है. यह जगह सरकारी होने पर भी गांव के ग्रामसेवक निस्ताने ने शिकायतकर्ता को नोटिस दिया कि खाद तत्काल नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि कानूनी कार्रवाई को टालना है तो उक्त जगह का ८ अ अपने नाम करवाने के लिए ३० हजार रुपयों की रिश्वत देने की मांग की. जिसके बाद शिकायत कर्ता ने आज अमरावती एंटी करप्शन दल में शिकायत दर्ज करायी.
इस शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन दल की टीम ने कठोरा नाका स्थित जीवन प्राधिकरण कार्यालय के सामने जाल बिछाकर ग्रामसेवक भरत निस्ताने को २० हजार रुपयों की रिश्वत शिकायतकर्ता से लेते हुए दबोचा. यह कार्रवाई एंटी करप्शन दल के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, अपर पुलिस अधीक्षक पंजाबराव डोंगरदीवे, पुलिस उपअधीक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष शेगांवकर, प्रमोद धानोरकर, आशिष जांभोले व चालक अकबर हुसैन ने की.

Back to top button