अमरावतीमुख्य समाचार

ठाकरे जयंती पर हुआ भव्य रक्तदान शिविर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहब ठाकरे की जयंती अवसर पर गाडगेनगर परिसर स्थित संत गाडगेबाबा समाधी मंदिर में शिवसेना की ओर से भव्य रक्तदान शिविर एवं नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किये गये.
इस शिविर का शुभारंभ जिले के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के हाथों हुआ. इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख दिनेश बूब, प्रवीण हरमकर, आशीष ठाकरे व प्रदीप बाजड आदि सहित शिवसेना के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस शिविर में कई लोगोें ने स्वयंस्फूर्त तौर पर रक्तदान करते हुए शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहब ठाकरे को आदरांजली अर्पित की.

Back to top button