अमरावतीमुख्य समाचार

बलिदान दिन पर कल भव्य रक्तदान शिविर

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का अभिनव उपक्रम

  • कार सेवक स्व.शरद कोठारी व स्व. रामजी कोठारी तथा हजारों कार सेवकों को देंंगे श्रद्धाजंली

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१- विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बजरंग दल व्दारा संपूर्ण देशभर से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में हुए कार सेवा में अपना बलिदान देने वाले कार सेवक अजय योध्दा, दूत स्व.शरद कोठारी, स्व.राम कोठारी व हजारों कार सेवकों को श्रद्धाजंली अर्पित करने के लिए जगह-जगह रक्तादान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कल रविवार 1 नवंबर की सुबह से दोपहर 12 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.बकाया कार्यक्रम 8 नवंबर को लिए जायेंगे, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई.
पत्रकार वार्ता में बजरंग दल विभाग संयोजक संतोषसिंह गहरवाल, जिला मंत्री बंटी पारवानी, डॉ.सतिश डहाके, एमडी महानगराध्यक्ष दिनेश सिंग, महानगर मंत्री चेतन वाटणकर, महानगर संयोजक उमेश मोवले आदि उपस्थित थे. पत्रकार वार्ता में आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद हमेशा ही सेवा, सुरक्षा, संस्कार के कई कार्यक्रम शहर में आयोजित करते रहते है. लॉकडाउन के समय जरुरतमंदों को भोजन सेवा दी गई. जब- जब खून की कमी महसूस होती है, तब तब बजरंग दल व्दारा रक्तदान शिविर लिये जाते है. बीते चार माह पूर्व भी कोरोना काल में खून की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर लिया गया था. फिलहाल देश कोरोना इस भयंकर महामारी का सामना कर रहा है. हमें भी सरकार के सभी नियमों का पालन कर मास्क, सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेन्स इन सभी बातों का पालन करते हुए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का आह्वान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व्दारा किया गया. अमरावती में यह शिविर कल 1 नवंबर की सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक दस्तूर नगर चौक स्थित कमल प्लाझा व बुधवारा स्थित स्व.हरिभाऊ कलोती स्मारक में आयोजित किया गया है. इस रक्तदान महादान के कार्यक्रम में भाग लेकर सभी को रक्तदान करने का आह्वान भी पत्रकार वार्ता के माध्यम से किया गया.

Related Articles

Back to top button