अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा में हुआ भव्य रक्तदान शिबिर

निगमायुक्त रोडे व पक्षनेता भारतीय ने भी किया रक्तदान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – इस समय देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे. जिसके मद्देनजर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत अमरावती महानगरपालिका द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इसी श्रृंखला में शुक्रवार को अमरावती महानगर पालिका में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें मनपा के पदाधिकारियों, पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों द्वारा स्वयंस्फूर्त रूप से शामिल होकर रक्तदान किया गया. इस शिबिर के जरिये कुल 50 यूनिट रक्त संकलित हुआ है. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, इस शिबिर में निगमायुक्त प्रशांत रोडे, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख तथा विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण सहित अनेकोें ने रक्तदान किया.
अमरावती मनपा व जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में इस रक्तदान शिबिर का आयोजन मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागार में किया गया था. जिसमें जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक के जिला रक्त संकलन अधिकारी डॉ. अविनाश उकंडे, उमेश आगरकर, संगीता गायधने, मंगेश जामनीकर, स्वाती रामटेके, जानकी निकम, प्रवीण कलसकर व मंगेश उमप ने रक्त संकलन करने का जिम्मा संभाला.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, रक्तदान श्रेष्ठदान है, क्योंकि इससे किसी जरूरतमंद मरीज को जीवनदान मिल सकता है. अत: अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए हर एक स्वस्थ व्यक्ति ने नि:स्वार्थ भावना से रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान को लेकर अपने मन में किसी भी तरह की कोई गलतफहमी अथवा डर की भावना नहीं रखनी चाहिए. साथ ही इस समय महापौर चेतन गावंडे ने सभी रक्तदाताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मनपा की ओर से आयोजीत इस उपक्रम की प्रशंसा की.
इस शिबिर में महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहू, स्थायी समिती सभापति सचिन रासने, निगमायुक्त प्रशांत रोडे, गट नेता चेतन पवार, महिला व बालकल्याण समिती सभापति सुनंदा खरड, पार्षद संध्या टिकले, सुरेखा लुंगारे, अजय सारस्कर, ऋषि खत्री, मुख्य लेखा परीक्षक राम चव्हाण, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे, नंदकिशोर तिखिले व राजू कुरील ने उपस्थित रहकर सभी रक्तदाताओं का उत्साह बढाया तथा प्रमाणपत्र देकर उनका गौरव किया. शिबिर की सफलतार्थ समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, शिक्षाधिकारी अब्दूल राजीक, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button