अमरावतीमुख्य समाचार

13 को शहर में भव्य साइक्लोथॉन रैली

शहर पुलिस आयुक्तालय के रौप्य महोत्सव पर आयोजन

* आयोजनपूर्व नियोजन बैठक हुई, तैयारियों का लिया गया जायजा
अमरावती/दि.11 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की स्थापना के रौप्य महोत्सवी वर्ष निमित्त आगामी 18 अगस्त को शहर में भव्य साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत 5 किमी व 10 किमी के 2 गुट तय किए गए है. इस साइक्लोथॉन के आयोजन को सफल बनाने हेतु की जाने वाली तैयारियों का जायजा लेने तथा आवश्यक कामों का नियोजन करने हेतु आज शहर पुलिस आयुक्तालय के सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली द्बारा की गई.
इस बैठक में बताया गया कि, साइक्लोथॉन के आयोजन से एक दिन पहले 12 अगस्त को पुलिस आयुक्तालय के पुलिस कवायत मैदान पर साइक्लोथॉन में हिस्सा लेने वाले साइकिल सवारों को टी-शर्ट का वितरण किया जाएगा. साथ ही साइकिल रैली के मार्ग पर योग्य बंदोबस्त की तैनाती करते हुए साइकिल रैली के मार्ग पर जगह-जगह साइकिल सवारों हेतु नाश्ते व पानी की व्यवस्था की जाएगी. चूंकि इस साइक्लोथॉन में करीब 1500 राइडर हिस्सा लेने जा रहे है. ऐसे में उनकी सुरक्षा पर ध्यान देने हेतु साइकिल रैली के मार्ग पर पुलिस कर्मियों के साथ-साथ बडे पैमाने पर स्वयंसेवकों की नियुक्ति भी की जाएगी. जिसके लिए अमरावती साइकिल एसोसिएशन द्बारा बडे पैमाने पर सहयोग किया जा रहा है.
इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे, पीआई सीमा दातालकर, पीआई जाधव, पीआई आले, पीआई वाकसे, अमरावती साइकिल एसो. के अध्यक्ष अतुल कलमकर, प्रा. लक्ष्मीकांत खंडागले आदि सहित अनेकों पुलिस अधीकारी व साइकिल प्रेमी उपस्थित थे.

* ऐसा रहेगा साइक्लोथॉन रैली का मार्ग
– 5 किमी
पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ, चपराशीपुरा, बियानी चौक व वेलकम टी प्वॉईंट होते हुए इसी मार्ग से होकर वापिस पुलिस ग्राउंड.
– 10 किमी
पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, इर्विन चौक, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, राजापेठ, कंवर नगर, दस्तूर नगर, यशोदानगर, चपराशीपुरा, सुंदरलाल चौक तथा पुलिस ग्राउंड.

Back to top button