अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

कल नवाथे चौक पर भव्य दहीहांडी

अमरावती 9- युवा स्वाभिमान की ओर से कल रविवार 10 सितंबर को विदर्भ की सबसे बडी दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन बडनेरा रोड के नवाथे चौक पर किया गया है. बडी तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है. भव्य स्टेज बनाने के साथ पूजापाठ की गई. सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के मार्गदर्शन में आयोजित स्पर्धा में फिल्म और टेलिविजन जगत के अनेक कलाकार सहभागी होंगे.

Back to top button