अमरावतीमुख्य समाचार

कल शहर में निकलेगी भव्य दिव्य मंगल कलश यात्रा

केसरिया परिधान में सजी एक लाख महिलाएं व युवतियां होगी शामिल

* केसरिया परिधान में सजी एक लाख महिलाएं व युवतियां होगी शामिल
* अयोध्या की मिट्टी व जल लेकर आया भक्ति-शक्ति कलश रथ भी होगा सहभागी
* खुद पं. प्रदीप मिश्रा की रहेगी पूरा समय उपस्थिति, सांसद नवनीत राणा भी कलश लेकर चलेगी पैदल
अमरावती/दि.14 – परसों 16 दिसंबर से शुरु होने जा रहे शिवमहापुराण कथा के आयोजन से एक दिन पहले कल 15 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे स्थानीय मोर्शी रोड स्थित जिला स्टेडियम से कथास्थल हनुमान गढी तक भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें करीब 1 लाख महिलाएं केसरिया परिधान में सज-धजकर अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर सहभागी होगी. जिनमेें शिवमहापुराण कथा की मुख्य आयोजक व जिले की सांसद नवनीत राणा का भी समावेश रहेगा. सांसद नवनीत राणा भी इस मंगल कलश यात्रा में सभी भाविक महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जिला स्टेडियम से हनुमान गढी तक अपने सिर पर कलश धारण कर पदयात्रा करेंगी.
विशेष उल्लेखनीय है कि, शिवमहापुराण कथा के प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोरवाले) का कल सुबह 10 बजे के आसपास अमरावती आगमन होने जा रहा है. जिनके रुकने का इंतजाम गोविंदपुर स्थित राणा परिसर के फार्म हाउस पर किया गया है. जहां पर आगमन पश्चात पं. प्रदीप मिश्रा कुछ देर विश्राम करने के बाद जिला स्टेडियम पहुंचेगे. जहां पर उनकी प्रमुख उपस्थिति के बीच अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि व हनुमान गढी की पवित्र मिट्टी तथा देश की विभिन्न प्रमुख नदियों के पवित्र जल से भरे कलशों का पूजन किया जाएगा. जिसके उपरान्त अयोध्या से अमरावती पहुंचे भक्ति-शक्ति कलश रथ के साथ एक लाख महिलाओं का समावेश रहने वाली मंगल कलश यात्रा का प्रारंभ होगा, जो जिला स्टेडियम से निकलकर इर्विन चौक, मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, राजापेठ रेल्वे उडानपुल, कंवर नगर चौक, फरशी स्टॉप, दस्तूर नगर चौक व छत्री तालाब होते हुए भानखेड रोड स्थित हनुमान गढी पहुंचेगी. जहां पर 16 दिसंबर से शिवमहापुराण कथा का आयोजन होना है. इस पूरी कलश यात्रा के दौरान सुसज्जित रथ पर पं. प्रदीप मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे.

* 111 फीट उंची हनुमान प्रतिमा के चरणों का होगा पूजन व अभिषेक
जिला स्टेडियम से प्रारंभ हुई मंगल कलश यात्रा के हनुमान गढी परिसर पहुंचने पर सभी महिलाओं द्वारा लाए गए कलशों में भरे जल से हनुमान गढी में बनाई जा रही 111 फीट उंची हनुमानजी की मूर्ति के चरणों का पूजन व अभिषेक किया जाएगा. साथ ही अयोध्या से लाए गए मिट्टी व जल को भी इसी स्थान पर समर्पित किया जाएगा. ऐसी जानकारी आयोजकों द्वारा दी गई है.

* हर भाविक हनुमान मूर्ति के चरणों में अर्पित करे मात्र एक रुपया
कथा के मुख्य आयोजक व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने इस आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, इस समय हनुमान गढी परिसर में बनाई जाने वाली 111 फीट उंची हनुमान प्रतिमा के दोनों चरण बनकर तैयार हो गए है. जिनका कल विधि विधानपूर्वक पूजन व अभिषेक किया जाएगा. साथ ही विधायक रवि राणा ने सभी भाविक श्रद्धालुओं से आवाहन किया कि, इस प्रतिमा की नीव को मजबूत करने हेतु तथा इसमें अपनी ओर से अष्टधातू का योगदान देने हेतु प्रत्येक भाविक ने हनुमान प्रतिमा के जहां बनकर तैयार हो चुके चरणों में कम से कम एक रुपए का सिक्का अर्पित करना चाहिए. ताकि नीव को मजबूती मिले. साथ ही साथ प्रत्येक भाविक श्रद्धालु का इस प्रतिमा के साथ भावनात्मक जुडाव भी बने और यह प्रतिमा प्रत्येक परिवार के लिए अपना खुद का एक चिरस्मरणीय स्थान हो.

Related Articles

Back to top button