अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ की महारानी की भव्य विदाई शुरु

विसर्जन शोभायात्रा में महिला भक्त भी सहभागी

* अंबा गेट और राजकमल चौक पर महाआरती
अमरावती/दि.27- भाजीबाजार 6 नंबर स्कूल के पास विराजी विदर्भ की महारानी दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती की त्रिमूर्ति की भव्य विदाई आज दोपहर 3 बजे आरंभ हो गई. विसर्जन शोभायात्रा में उत्साह से महिला भाविक भी शामिल है. उसी प्रकार श्री संत गजानन महाराज संस्था के सभी पदाधिकारी, विकास क्रीडा मंडल, गजानन युवक मंडल, छत्रपति शिवाजी महाराज समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहभागी है. मातारानी के गगनभेदी जयकारे के साथ विसर्जन शोभायात्रा अंबागेट, राजकमल चौक पर पहुंच रही है. जहां भव्य आरती की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि श्री अंबानगरी नवदुर्गा उत्सव मंडल की अद्भूत मूर्ति को श्रद्धालुओं ने ही विदर्भ की महारानी नाम दिया है. मूर्ति अत्यंत मनोरम है. जिसके दर्शनार्थी हजारों की संख्या में उमडे. विसर्जन शोभायात्रा में पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ ही डीजे, बैंजो का भी समावेश है. ढोल पथक एवं दिंडियां सहभागी है. महिलाएं सजधजकर उत्साह से मातारानी का जयकारा करते हुए अग्रणी बनी है. गुलाल उछाला जा रहा है. ढोल पथक की ताल पर आनंद व्यक्त करते कार्यकर्ता व पदाधिकारी थिरक उठे हैं.

Related Articles

Back to top button