अमरावतीमुख्य समाचार

टाकरखेडा शंभू में हुआ भव्य रोगनिदान शिविर

स्व. रोहित देशमुख के प्रथम स्मृति दिवस पर हुआ आयोजन

अमरावती/दि.13 – स्व. रोहित देशमुख के प्रथम स्मृति दिवस के अवसर पर कल रविवार 12 मार्च को टाकरखेडा शंभू में भव्य रोगनिदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री विधायक एड. यशोमति ठाकुर के हाथो किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी उपस्थितों ने स्व. रोहित देशमुख को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शिविर में सेवा देने हेतु उपस्थित पीडीएमसी की मेडिकल टीम का भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस शिविर में पीडीएमसी के जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, बालरोग, इएनटी, अस्थिरोग, सर्जरी व इसीजी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों व मेडिकल टीम ने अपनी सेवा प्रदान की. क्षेत्र के 500 से अधिक मरीजों ने इस शिविर मेें पंजीयन कराते हुए रोग निदान सुविधाओं का लाभ लिया.
इस अवसर पर पूर्व जिला पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने भी शिविर को सदिच्छा भेंट देते हुए शिविर में चल रहे कामकाज का मुआयना किया. इसके साथ ही इस शिविर में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष शिवराज मोरे, कांंग्रेस की अल्पसंख्यांक सेल के जिलाध्यक्ष मुकद्दर पठान, भातकुली तहसील कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्रीकांत बोंडे, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, प्रभाकर धंदर, वहीद भाई, सुनील जुनघरे, संजय खोडस्कर, अभय देशमुख, रफीक बुरहान, गिरीश देशमुख, मनीष देशमुख, दिनेश ठाकरे, विजय मकेश्वर, निलेश कडू, अलीम भाई, रोशन झासकर, अमित चवरे, अमोल खोडके, बबलू तायडे, समाधान आठवले, प्रकाश मक्रमपुरे, अमित गावंडे, हरीष मोरे, जितू ठाकूर, गजानन राठोड, पंकज देशमुख, रवी देशमुख, धम्मानंद गुडधे, शशिकांत बोंडे, उमेश वाकोडे, शेखर औगड, विजय मुंडाले, सुभाष वायकर, विशाल विघे, प्रशांत तायडे, समीर जवंजाल, अनिकेत देशमुख, अनिकेत ढेंगले, सागर देशमुख, पियुष गावंडे, नितिन शिरभाते, सरपंच रश्मी देशमुख, उपसरपंच प्रदीप शेंडे, डॉ. मोबीन, शे. बशीर, दिलीप म्हस्के, चंद्रशेखर गेडाम, अविनाश गणजकर, भीमराव मेश्राम, प्रिती पाटील, सोनाली जामठे, सुषमा पिंगले, प्रविण कुमरे, मुमताज भाई, अजय मोहोकार, संजय भालचक्र, मोहन टवलारे, निलेश जामठे, महेंद्र देशमुख, वैकुंठ देशमुख, हर्षद जुनघरे, अंकुश जुनघरे, विकास इंगले, धीरज तायडे, रोशन बोंडे आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button