अमरावतीमुख्य समाचार

भव्य नौकरी महोत्सव व रोजगार सम्मेलन कल से

नितीन कदम ने कहा प्रत्येक युवाओं को मजबूत बनाने का संकल्प

अमरावती/ दि.1 – संकल्प बहुउद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष नितीन कदम के नेतृत्व में शहर में अनेक जरुरतमंदों को मदद की जा रही है. निराधार, विकलांग, बुर्जुग अथवा मरीजों को विविध प्रकार की प्रत्यक्ष रुप से मदद पहुंचाई जाती है. इसी कडी में अब संकल्प बहुउद्देश्यीय संस्था की ओर से शहर के पढे लिखे युवाओं के लिए रोजगार हेतू नितीन कदम विविध नामांकित कंपनियों के उच्च पदों पर रहने वाले अधिकारियों से मुलाकात कर प्रयास करते रहते है. नितीन कदम के यह प्रयास आखिर रंग लाये है.
कक्षा 10वीं, 12वीं, इंजीनियरिंग, आईटीआई व किसी भी शाखा के स्नातक छात्रों के लिए कंपनियों में चयन के लिए हरी झंडी दिखाई है. 2 व 3 अक्तूबर को दोपहर 12 से 4 बजे तक साक्षात्कार लिये जाएंगे. य साक्षात्कार काफी सामान्य पध्दति से लिये जाएंगे. छात्रों का चयन सीधे हैदराबाद, औरंगाबाद, पुणे की नामांकित कंपनियों में किया जाएगा. चयन प्रक्रिया के दौरान छात्रों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह साक्षात्कार नितीन कदम के रुख्मिणी नगर स्थित संकल्प बहुउद्देश्यीय संस्था कार्यालय में लिये जाएंगे. अमरावती जिला ही नहीं बल्कि विदर्भ के अनेक छात्रों से रोजगार सम्मेलन का लाभ लेने का आह्वान नितीन कदम ने किया है.

Back to top button