अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में अग्रसेन जयंती का भव्य शुभारंभ

महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना के साथ

  • अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) के हाथोें हुआ ध्वजारोहण

  • 6 दिन चलेंगे भव्य कार्यक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – अग्रोहा वंश के संस्थापक महाराजा श्री अग्रसेन जी के जयंती महोत्सव का शनिवार 2 अक्तूबर को बडी धुमधाम के साथ शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करने के साथ ही दैनिक अमरावती मंडल के संपादक व श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस समय स्मारक समिती के अध्यक्ष मनोहर भूत, पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र केडिया, कैलाश ककरानिया, सचिव विनोद सरकीवाला व कोषाध्यक्ष सतीश गोयनका बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
इस समय सभी गणमान्यों ने अग्रवाल समाज बंधुओं के साथ महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना करते हुए आरती की और एक-दूसरे को महाराज अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी. यह जयंती महोत्सव आगामी 6 दिनों तक चलता रहेगा और इस दौरान विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक व क्रीडा स्पर्धाओं का आयोजन होगा. जिसके तहत उद्घाटन समारोह के तुरंत पश्चात मटकी फोड स्पर्धा ली गई. जिसमें 50 समाज बंधुओं ने स्पर्धक के तौर पर हिस्सा लिया. इस स्पर्धा में विजय केडिया विजेता और रमेश केडिया रनरअप् रहे.
स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में आयोजीत ध्वजारोहण एवं आरती में सर्वश्री विजय केडिया, संजय नागलिया, अनिल नरेडी, प्रभास अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (मालेगांवकर), राहुल नांगलिया, शुभम अग्रवाल, वैशाली अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, विशाल सुरेका, प्रमोद अग्रवाल, प्रमोद भारती, जितेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, मीना केडिया, सुनीता अग्रवाल, मीरा केडिया, सरोज लोया, आरव लोया, छाया अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, गायत्री बागडिया, दिव्या बागडिया, रक्षा अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, मोहन नांगलिया, सतीश राजपुरिया, जगदीश गोयनका, पंकज चौधरी, द्वारकाप्रसाद अग्रवाल, शिवकुमार केडिया, सुरेंद्र कंसल, सुनील अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, आशिष अग्रवाल (मोदी), राजेंद्र नांगलिया, मुकेश अग्रवाल, संकेत गोयनका व सतीश गोयनका सहित अनेकों अग्रवाल समाज बंधू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button