9 को सायंस्कोर मैदान पर श्रीश्री रविशंकर का भव्य महासत्संग
पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप का आयोजन
* 10 वर्ष बाद अमरावती में होगा नेत्रदीपक समारोह
* आयोजन को लेकर पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती /दि.2- स्थानीय पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप तथा ऑर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त प्रयासों के जरिए आगामी 9 फरवरी को शाम 5.30 बजे सायंस्कोर मैदान पर ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक तथा अध्यात्मिक व मानवतावादी गुरु श्रीश्री रविशंकरजी के भव्य महासत्संग का आयोजन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, 10 वर्ष पहले अमरावती में पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप की ओर से श्रीश्री रविशंकरजी की भव्य महासत्संग का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था और उस समय अमरावती जिले के लाखों लोगों व अनुयायियों ने आयोजन में हिस्सा लेकर श्रीश्री रविशंकरजी का आशीर्वाद लिया था. इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर की पूरी दुनिया में अध्यात्मिक गुरु व शांति के राजदूत के तौर पर ख्याति है. साथ ही वैश्विक, राष्ट्रीय, धार्मिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए समाज को सक्षम व परिवर्तनशील बनाने हेतु श्रीश्री रविशंकर ने ऑर्ट ऑफ लिविंग के जरिए पूरी दुनिया को अद्वितीय एवं प्रभावी प्रोग्रॉम ऑर्ट दिया है. यहीं वजह है कि, श्रीश्री रविशंकर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना गुरु मानते है. इन्हीं तमाम बातों के मद्देनजर अमरावती में एक बार फिर युवाओं का मार्गदर्शन करने हेतु भव्य महासत्संग का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही इस समय पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप तथा ऑर्ट ऑफ लिविंग की ओर से विविध महत्वाकांक्षी प्रकल्पों का शुभारंभ किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, पीआर पोटे पाटिल के अध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा हमेशा ही अध्यात्मिक व मोटीवेशनल उपक्रम आयोजित करने की परंपरा चलाई जा रही है. ताकि विद्यार्थियों एवं युवाओं को अध्यात्मिक व प्रेरणादायी व्यक्तियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सके और विकसित भारत देश का भविष्य रहने वाले विद्यार्थी व युवा सर्व सक्षम बन सके. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल, ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्रमोद उर्फ नाना कुकडे, रेखा सोलव, वनिता वाट, संजय गाडेकर एवं अनिल सिकची द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.
इस पत्रवार्ता में पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले, पीआर पोटे पाटिल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्यामसुंदर भूतडा, पीआर पोटे पाटिल फार्मसी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीप्ति रुईकर, पीआर पोटे पाटिल कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीलेश चौधरी, पीआर पोटे पाटिल आर्किटेक्चर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख, पीआर पोटे पाटिल नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा. सुज्ञान गवई, पीआर पोटे पाटिल बी.एड महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुप्रीता देशमुख तथा पीआर पोटे पाटिल इंटरनैशनल स्कूल के प्राचार्य सचिन दुर्गे उपस्थित थे.