* अंतरराज्यीय ट्रेड मेला हिट
अमरावती/दि.23– नागपुर रोड स्थित शहर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेडिमेड मार्केट सिटीलैंड के वार्षिक व्यापार मेला का आज सुबह 11 बजे औपचारिक उद्घाटन किया गया. मेले में अनेक राज्यों से व्यापारी, ग्राहक हजारों की संख्या में पधारे हैं. पहले ही रोज करोडों के आर्डर प्राप्त होने की जानकारी मेला संचालकों ने दी. कल गुरुवार को भी मेला जारी रहेगा.
* फीता काटकर श्रीगणेश
मेले का उद्घाटन शुभ मुहूर्त में मार्गदर्शक अनिल तरडेजा, अध्यक्ष मुकेश हरवानी, सलाहकार अनूप हरवानी, न्याय कमेटी के महेश हरवानी, विजय नानवानी, मेला कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू संतवानी की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया. इस समय असोसिएट घनश्याम पिंजानी, सुभाष तलडा, मोहन आहूजा, राहुल ओटवानी, कोषाध्यक्ष रमेशलाल सिरवानी, बाबूभाई हरवानी, दीपक धामेचा, जगदीश छतवानी, गुलाबचंद धामेचा, हरीश मामा पुरसवानी, विजय मोटवानी, ठाकुरदास हरवानी,मोहनलाल मंधान, विजय नानवानी, महेश हरवानी, पाशी मेहता, सतीश हरवानी, राजेश गेही, गिरीश गेही, रमेश पंजापी, धर्मपाल कटारिया, जीयलदास हेमनानी, चंदन तरडेजा, ओमप्रकाश तरडेजा, मनोहर गणेशानी, अनिल छतवानी, नेहाल पिंजानी, कमलेश गगलानी आदि अनेक की उपस्थिति रही.
* हर घंटे लकी ड्रॉ
मेले में घोषनानुसार व्यापारियों हेतु लकी ड्रॉ हर घंटे निकाला जा रहा है. ऐसे ही एक लकी ड्रॉ के विजेता पवन ड्रेसेस के संचालक रहे चिल्ड्रन व मेन्सवेअर फर्म सत्यम गारमेंट की तरफ से उन्हें पुरस्कृत किया गया. रंगारंग कार्यक्रमों के साथ व्यापार मेला चल रहा है. जिसमें मुंबई से प्रसिद्ध मॉडल्स को भी बुलाया गया है. वे फैशन परिधान को प्रमोट कर रही हैं.
* आए हजारों व्यापारी
मेले के आयोजन हेतु सिटीलैंड के व्यापारी गत महीने भर से परिश्रम कर रहे थे. उनके परिश्रम को सफलता मिलती दिखाई दे रही है. हजारों की संख्या में व्यापारी ग्राहक उमडे हैं. बडे प्रमाण में दशहरा, दिवाली के ऑर्डर लिखाए जा रहे हैं.