मुख्य समाचारविदर्भ

संघ के बल से भव्य प्रकल्प सहज

मुख्यमंत्री शिंदे के गौरवोद्गार

* नागपुर में कैंसर संस्थान का डॉ. भागवत के हस्ते लोकार्पण
* केंद्रीय मंत्री गडकरी, डीसीएम फडणवीस, नार्वेकर की उपस्थिति
नागपुर/दि.27- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि, संघ का सहयोग, बल मिला तो बडे-बडे प्रकल्प आसानी से साकार हो जाते है. नागपुर का राष्ट्रीय कैंसर संस्थान भी इसी का मूर्तिमंत उदाहरण है. यहां जामठा में कैंसर संस्थान के भव्य अस्पताल का लोकार्पण सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के हस्ते किया गया. उस समय सीएम शिंदे बोल रहे थे. मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विधानसभा अघ्यक्ष राहुल नार्वेकर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, संघ के सुनील देशपांडे, उद्योगपति गौतम अदानी उपस्थित थे. देश के गृह मंत्री अमित शाह का दौरा गत रात ऐन समय पर रद्द हो गया था. वे भी समारोह में आने वाले थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, डॉ. भागवत सभी के प्रेरणास्थान है. यह अस्पताल पांच सितारा नहीं तो सेवनस्टार बनाना चाहिए. अपने संबोधन दौरान शिंदे थोडे भावुक भी हो गए थे. शिंदे ने कहा कि, डीसीएम फडणवीस ने कैंसर के कारण अपने पिता को खोया और उनकी मां भी ऐसी वेदना को भूल नहीं पाई है. व्यक्तिगत दुख को दरकिनार कर लोक दुख पर उपाय खोजने और उसे दूर करने का प्रयास सच्चे जनप्रतिनिधि के लक्षण है. फडणवीस ने यह दिखा दिया है. इस संस्थान में सभी प्रकार के कर्क रोग का उपचार होगा. मरीजों को रियायती दर में उपचार सुविधा मिलेगी. संस्था के माध्यम से कर्क रोग के रुग्णों को नवसंजीवनी प्राप्त होगी.

Related Articles

Back to top button