ग्रैंड रूद्राक्ष बना डेस्टीनेशन वेडिंग हेतु हॉटस्पॉट
पश्चिम विदर्भ का सबसे बडा समारोह स्थल
* लक्जरीयस होटल और रिसॉर्ट
* शहर से नजदीक, प्रकृति की गोद में बसा है
अमरावती/ दि. 3- मार्डी रोड पर संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल के पास स्थित द ग्रैंड रूद्राक्ष लक्जरीयस होटल और रिसॉर्ट अल्पावधि में डेस्टीनेशन वेडिंग स्पॉट के रूप में पापुलर हो गया है. एक साथ 400 से अधिक लोगों के लिए ठहरने का बढिया और सुविधाजनक प्रबंध होने के साथ यहां की आसपास की प्रकृति की गोद में रहने का आभास भी यहां की विशेषता है. हाल ही में एक प्रसिध्द राजनेता के पुत्र का स्वागत समारोह भव्य स्वरूप में संपन्न हुआ. भव्यता का अंदाज इसी से लग जाता है कि 10 हजार से अधिक लोगों की सुविधापूर्ण व्यवस्था यहां सहज हुई. उल्लेखनीय है कि रिसॉर्ट के संचालक मंगेश हजारे, नीलय पाटिल और प्रवीण ढवले स्वयं संपूर्ण प्रबंधों का अवलोकन करते हैं. पश्चिम विदर्भ के सबसे बडे रिसॉर्ट ने मराठवाडा और बडे शहरों के लोगों को भी आकर्षित किया है.
अनेकानेक विशेषताएं
ग्रैंड रूद्राक्ष में अनेक खूबियां है. जिसके कारण यह कम समय में ही लोकप्रिय हो रहा है. शहर से महज 10 किमी के फासले पर होने से इसे मोस्ट कन्वीनियंट कहा जा सकता है तथापि आसपास प्रकृति का सुंदर नजारा यहां की खूबसूरती को बढाता है. इसीलिए विदर्भ के साथ- साथ मराठवाडा के संभाजी नगर, परभणी, वाशिम, कारंजा, मानोरा सभी जगह के लोग इसे डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए पसंद कर रहे हैं. हाल ही में 10-12 आयोजन सफल हो चुके हैं.
400 लोगों के ठहरने की व्यवस्था
द ग्रैंड रूद्राक्ष के संचालक मंगेश हजारे ने बताया कि एकसाथ 400 लोगों के सुविधापूर्ण स्टे का सुंदर प्रबंध यहां है. जिसके कारण सुदूर नगरों, शहरों के भी लोग ग्रैंड रूद्राक्ष को पसंद कर रहे हैं. अगले दो माह में यहां एक दर्जन से अधिक बडे आयोजन, विवाह समारोह होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक हुए आयोजनों की सफलता से लोगों ने ही ग्रैंड रूद्राक्ष की माउथ पब्लिसिटी की जिसके कारण यहां सतत बुकिंग बढ रही है.
पार्टी, आउटिंग के लिए बढिया जगह
उन्होंने बताया कि पार्टी, आउटिंग, गेट टुगेदर के लिए ग्रैंड रूद्राक्ष एक बढिया स्पॉट के रूप में उभरा है. क्योंकि यहां शानदार विलाज के साथ ही स्वीमिंग पुल, रेन डूंस का भी प्रबंध है. विशाल लॉन और सभागार ग्रैंड रूद्राक्ष की विशेषता कह सकते हैं. वीक एंड मनाने के लिए कई परिवार यहां आ रहे हैं. उन्हें बेहतरीन, आरामदायक सुविधाएं मिल रही है.
400 से अधिक कारों की पार्किंग
संपूर्ण निसर्गरम्य परिसर में स्थित होने के बावजूद ग्रैंड रूद्राक्ष में 400 से अधिक कारें पार करने की व्यवस्था है. हजारों टूव्हीलर्स सुविधा से पार्क किए जा सकते हैं. 40 हजार वर्ग फीट का विशाल लॉन और एक लॉन 15 हजार वर्गफीट का है. मुंबई के कन्सलटन द्बारा विशेष डिजाइन से बनाया गया अति विशाल सभागार ग्रैंड रूद्राक्ष की सबसे बडी खासियत कही जा सकती है.
शुरू होगा रेशीघ्रस्टॉरेंट
संचालक हजारे ने बताया कि लोगों की काफी डिमांड आ रही है. इसलिए ग्रैंड रूद्राक्ष में बहुत जल्द रेस्टॉरेंट भी शुरू किया जा रहा है. जिससे यहां बर्ड डे, विवाह आयोजन, फैमिली गेट टुगेदर भव्य रूप में हो सकते हैं.
* सभी आय वर्ग के आयोजन
मंगेश हजारे के मुताबिक ग्रैंड रूद्राक्ष में सभी आय वर्ग के लोगों के हिसाब से विवाह समारोह व पार्टियां सहज आयोजित की जा सकती है. उन्होंने हॉल ही में जिले के एक बडे राजनेता के भव्य समारोह का भी जिक्र किया. जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों का प्रबंध ग्रैंड रूद्राक्ष में सफल हुआ. रिसॉर्ट का प्रवेशद्बार भी आकर्षक और भव्य है. हर कोई इस ओर खींचा चला आता है. विदर्भ में बेस्ट डेस्टीनेशन स्पॉट ग्रैंड रूद्राक्ष बन गया है.