विश्व जल दिवस पर निकली भव्य जल दिंडी
अमरावती/दि.22 – महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्बारा विश्व जल दिवस का औचित्य साधते हुए आज अमरावती शहर में भव्य जल दिंडी का आयोजन किया गया. इस जल दिंडी का प्रारंभ मालटेकडी परिसर स्थित मजिप्रा कार्यालय से हुआ और इस जल दिंडी ने ‘जल है तो कल है’ तथा ‘पानी बचाओ-भविष्य बचाओ’ का संदेश देते हुए जल संवर्धन को लेकर जनजागरुकता करने हेतु नगर भ्रमण किया. साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरते हुए आम नागरिकों को पानी का सदुपयोग करने और भविष्य के लिहाज से पानी बचाने को लेकर संदेश देते हुए जागरुक किया.
इसके साथ ही इस जल दिंडी में मजीप्रा द्बारा नागरिकों से पानी के बकाया बिलों का भुगतान करने तथा विलंब शुल्क एवं दंड व ब्याज की राशि में छूट पाने हेतु मजीप्रा द्बारा चलाई जाने वाली अभय योजना का लाभ लेने का आवाहन भी किया गया. इस जल दिंडी में जीवन प्राधिकरण के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित शहर की विभिन्न शालाओं व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भी बढ-चढकर हिस्सा लिया और आम नागरिकों को पानी के उपयोग के प्रति सतर्क व सचेत रहने का संदेश दिया.