महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भीषण दुर्घटना में दादा-पोते की मौत

सातारा-मेढा मार्ग पर हादसा

सातारा दि. 2– मेढा-सातारा मार्ग पर हमजाबाद के निकट मोडपर तेज रफ्तार से दौड रही कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दादा और तीन माह के पोते मृत्यु हो गई. जबकि मृतक मासूम के मामा, दादी, मां और बहन गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी लोग पालग्राम दर्शन के लिए घर से निकले थे. लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हुआ. इस घटना से सावली ग्राम में शोक व्याप्त है. दुर्घटना में मृतको के नाम नामदेव पांडुरंग जुनघरे (58) और आद्विक अमर चिकने (3 माह) है. जबकि जख्मी के नाम मृतक बच्चे की दादी सुवर्णा नामदेव जुनघरे, मां पूजा चिकने और मामा प्रसाद जुनघरे है.
जानकारी के मुताबिक जुनघरे व चिकने परिवार कराड तहसील के पालग्राम दर्शन के लिए रवाना हुआ था. हमजाबाद के मोड पर रैलींग से कार टकरा गई. इस दुर्घटना में दादा और पोते की मृत्यु हो गई. जबकि 4 अन्य घायल हो गए. घायलो को नागरिको ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भरती किया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. देर रात मृतको के पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों को शव सौंपे गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button