
मुंबई/दि.3- घाटकोपर के असलफा क्षेत्र में आज सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसे बुझाने हेतु अग्निशमन दल के आठ वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. इस गोदाम में इंजेक्शन बनाने का काम चल रहा था और आग की तेज लपटे पास ही स्थित झोपडपट्टी तक फैल रही थी. साथ ही आग की वजह से आसमान में काले धुएं का काफी बडा गुबार भी दिखाई दे रहा था. ऐसे में आग पर तुरंत काबू पाने हेतु दमकल दस्ते द्वारा आवश्यक प्रयास किये गये.