अमरावतीमुख्य समाचार

अनूप देशमुख शतरंज कोचिंग कैम्प का शानदार शुभारंभ

अमरावती/ दि. 9- भारत के इंटरनैशनल मास्टर, छात्रवृत्ति पुरस्कार विजेता अनूप देशमुख द्बारा लिए जा रहे कोचिंग कैम्प का शानदार शुभारंभ किया गया. कोचिंग में शामिल सभी बच्चों ने देशमुख का हाल में आते ही बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया. वहीं शामिल बच्चों के माता-पिता ने देशमुख सर का भावभिना सत्कार किया. इस वक्त भावुक हुए अनूप देशमुख ने खुद का बचपन से आज तक शतरंज सफर को सरल शब्दों में बयान किया.
उन्होंने कहा कि शतरंज खिलाडी तो आप बन सकते है. लेकिन साथ ही अच्छा और विवेक आदमी बनने की जरूरत पर उन्होंने जोर दिया. इस शतरंज कोचिंग में कुल 20 बच्चे शामिल हुए. उद्घाटन के पश्चात देशमुख सर ने अपनी खुद की शैली में उपस्थित बच्चों का मार्गदर्शन किया और विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुए देशमुख सर का कोचिंग कैम्प सुबह और शाम दोनों सत्रों में 15 तारीख तक जारी है. इसका उद्घाटन समारोह का संचालन राष्ट्रीय खिलाडी राहुल कलोती ने किया. इस समय मंच पर कदम सर , सौ. कदम मॅडम, दिनेश खापर्डे के अलावा बडी संख्या में शतरंज प्रेमी उपस्थित थे. अधिक जानकारी के लिए 8766012096 पर संपर्क कर सकते है. ऐसा आवाहन कोचिंग क्लास की ओर से किया गया.

 

Related Articles

Back to top button